सड़क की सुरक्षा दीवार नहीं बनने से सलपड़ के कपुटांग तोक को खतरा, दहशत में  लोग

Houses in danger due to landslides:निर्माणाधीन दन्या-आरासलपड़ सड़क पर सुरक्षा दीवार निर्माण नहीं होने से सलपड़ के कपुटांग तोक में भीषण भूस्खलन हो रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। बारिश के वक्त लोग घरों से बाहर निकलने को विवश हो रहे हैं। लोगों ने सड़क सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठाई है।
Spread the love

Houses in danger due to landslides:धौलादेवी ब्लॉक के सलपड़ के कपुटांग निवासी तारादत्त पांडे ने बताया कि दन्या-आरासलपड़ रोड कई साल पूर्व बन गई थी। लेकिन कपुटांग क्षेत्र में विभाग ने सड़क किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया। इससे अब इस सड़क के किमी 20/22 से किमी 20/25 तक  कई जगहों पर सड़क किनारे व्यापक स्तर पर भूस्खलन हो रहा है। इससे कपुटांग तोक के मकानों को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि अधिक बारिश के समय सड़क पर भूस्खल होने के भय से लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। तारा दत्त पांडे, महेश चंद्र, गोविंद बल्लभ, मोहन चंद्र, दीपक, जगदीश चंद्र, गणेश दत्त, मुन्नी पांडे, भागीरथी देवी, रेवती देवी आदि ने संबंधित विभाग से कपुटांग तोक में सड़क किनारे सुरक्षा दीवार निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग उठाई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *