रुद्रपुर में सातवीं कक्षा के छात्र की गला घोंटकर हत्या, स्कूल से दूर मिला शव

Seventh class student murdered in Rudrapur
Spread the love

Uttarakhand Crime News:रुद्रपुर में सातवीं के एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। प्रथमदृष्ट्या बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त 15 वर्षीय अंकित गंगवार पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक अंकित आज सुबह घर से स्कूल को निकला था। उसी समय उसके पिता काम करने के लिए फैक्टरी में चले गए।  दोपहर में मैदान के पास अंकित का शव पड़ा होने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर एसपी  क्राइम निहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। छात्र की संदिग्ध मौत के बाद तमाम सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-Weather News:उत्तराखंड में आज से पूरे हफ्ते बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट

स्कूल से काफी दूर मिला शव

रुद्रपुर में सातवीं के छात्र अंकित की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आज सुबह अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वह भी फैक्टरी  में काम पर चले गए थे। दोपहर को उनको रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना दी थी। अंकित ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं में पढ़ता था। स्कूल के बजाय अंकित वहां कैसे पहुंचा ये सबसे बड़ा सवाल है। पुलिस भी मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-नैनीताल बैंक में एक करोड़ का गबन, पूर्व प्रबंधक सहित तीन पर मुकदमा


Spread the love