उत्तराखंड में मां ने मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, घटना से लोग सन्न

In Uttarakhand, a mother killed her daughter by drowning her in a water tank
Spread the love

Uttarakhand Crime:ये सनसनीखेज वारदात देहरादून जिले के विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मावाला गांव में घटी है। पुलिस के मुताबिक सादिया नाम की एक महिला की सात माह की बेटी काफी समय से बीमार चल रही थी। परिजनों ने बच्ची का कई बार अस्पताल में इलाज  भी किया, लेकिन उसकी सेहत ठीक नहीं हो रही थी। उसकी बेटी की तबीयत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी। बेटी की हालत देख सादिया परेशान रहने लगी थी। इसके चलते वह मानसिक रूप से अवसादग्रस्त हो गई थी। सोमवार को सादिया ने अपनी मासूम बेटी को छत पर पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया। इसकी भनक परिवार में किसी को नहीं लग पाई। बच्ची के घर से गायब होने से परिजनों में खलबली मच गई थी। परिजनों ने उसे तमाम जगह तलाशा।आखिर में जब वह छत में पानी की टंकी में पहुंचे तो भीतर बच्ची का शव देख उनके होश उड़ गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि अवसाद में आने से सादिया ने अपनी बेटी को मार डाला। आरोपी महिला का साढ़े तीन साल का बेटा भी घटना के दौरान घर पर ही था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला के स्वास्थ्य का आकलन किया जा रहा है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में नए मंत्रियों के नाम आज हो सकते हैं फाइनल, सीएम धामी दिल्ली रवाना


Spread the love