विधायक समर्थकों ने किया पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़े, 400 पर मुकदमा

Supporters of MLA Umesh Kumar pelted stones at police in Uttarakhand
Spread the love

विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बीच सुलग रही दुश्मनी की चिंगारी में उनके समर्थक भी खौलने लगे हैं। बीते दिनों चैँपियन ने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर धावा बोल तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि उसके बाद चैंपियन जेल भेज दिए गए थे। इसी को लेकर चैंपियन समर्थकों ने बीते दिनों  महापंचायत बुलाई थी। शुक्रवार को विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने महापंचायत के जवाब में लक्सर में बैठक आयोजित करने का आह्वान किया था। इसे लेकर बखेड़ा हो गया। कई इलाकों से विधायक समर्थक लक्सर की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें जगह-जगह रोक दिया था। पुरकाजी-लक्सर हाईवे पर गोवर्धनपुर में पुलिस ने विधायक समर्थकों को रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। पुलिस ने तत्काल लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया था। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

हिरासत में लिए विधायक

लक्सर में बैठक होने से क्षेत्र में तनाव पैदा होने की आशंका थी। इसी के चलते पुलिस ने बैठक में जा रहे विधायक समर्थकों को रोका। इसी दौरान विधायक समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक लक्सर में विधायक उमेश कुमार सहित 200 अज्ञात और खानपुर में पांच नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-2010 के बाद हुई है शादी तो जल्दी करा लें पंजीकरण, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *