25 साल की शिक्षिका ने 15 वर्ष के लड़के को भगाकर रचाई शादी
Girl married teenager:25 साल की एक शिक्षिका ने फिल्मी स्टाइल में 15 साल के एक लड़के को उसके घर से भगाकर शादी रचा ली है। शादी के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्रेम परवान चढ़ा था।

Girl married teenager:देहरादून निवासी 25 साल की एक युवती मेरठ से 15 वर्षीय किशोर को भगाकर ले गई है। बताया जा रहा है कि युवती एक स्कूल की टीचर है। युवती का परिचय कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया के जरिए मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित श्यामनगर निवासी 15 साल के किशोर से हुआ। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किया और बातचीत करने लगे। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा था। इस पर शिक्षिका ने नाबालिग किशोर को घर से भगाने का प्लान तैयार कर लिया है। युवती 10 दिन पहले कार लेकर मेरठ आई और वहां से किशोर को अपने साथ लेकर फरार हो गई। इसके बाद किशोर के बालिग होने के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और युवती ने गाजियाबाद में उससे शादी कर ली। अब दोनों कहीं फरार हो गए। परिजन किशोर की तलाश में जुटै रहे और पता नहीं चला तो थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे।
शादी के लिए बनाए फर्जी दस्तावेज
25 साल की लड़की और 15 साल के किशोर के फरार होने का मामला दो राज्यों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि युवती कार में बैठाकर किशोर को अपने साथ ले गई थी। उसके बाद उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर किशोर से गाजियाबाद में शादी भी कर ली।बताया जा रहा है कि किशोर के परिजनों ने शादी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के तमाम प्रयास भी किए,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। परिजन किशोर की टीसी निकलवाने के लिए स्कूल भी पहुंचे, मगर उन्हें टीसी नहीं दी गई। अब इस कांड के गूंज यूपी के एडीजी तक भी पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 13 IAS समेत 18 अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट