Big Road Accident:देहरादून में भीषण सड़क हादसा, छह युवक-युवतियों की मौत
Big Road Accident:देहरादून में भीषण सड़क हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई है। यह भीषण हादसा इनोवा कार और कंटेनर की टक्कर से हुआ था। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। कंटेनर चालक फरार चल रहा है।

Big Road Accident:देहरादून में देर रात इनोवा कार और ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देर रात दून के ओएनजीसी चौराहे पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई थी। हादसे में छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक घायल है। ये सभी लोग इनोवा कार में सवार थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मौका पाकर आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने पांच छात्रों के शव दून अस्पताल भिजवाए और एक शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है। मृतक छात्र-छात्राएं दिल्ली ओर हिमाचल के बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। अल्मोड़ा के सल्ट के बाद देहरादून में बड़ा हादसा होने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, बीते दिनों सल्ट में बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी।
कंटेनर और फिर पेड़ से टकराई इनोवा
देहरादून में ये हादसा कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। कार किशननगर चौक से आ रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने ट्रक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का बोनट ट्रक के पीछे चिपक गया था। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर दूर पर एक पेड़ से टकरा गई थी।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड की योजना का यूपी-बिहार वालों को बांटा ऋण, बैंकों के करोड़ों रुपये डूबे