रहस्यमयी घटना:लड़की को 15 दिन में दो बार डंस चुका है एक सांप, सपने में भी डरा रहा

A snake is chasing a girl
Spread the love

snake chasing girl: देवभूमि उत्तराखंड में एक रहस्यमयी घटना से लोग हैरत में पड़े हुए। देहरादून के विकास नगर के धूमनगर गांव में एक रहस्यमयी लड़की चर्चाओं को विषय बनी हुई है। की है। उस लड़की के पीछे एक नाग पड़ा हुआ है। युवती की मां सुनीता देवी के मुताबिक उनकी लड़की को वह सांप 15 दिन के भीतर दो बार डंस चुका है। सुनीता के मुताबिक वह नाग उनके और उनकी बेटी के सपने में लंबे समय से आ रहा है। उस नाग ने 13 अगस्त को उनकी बेटी को डंस लिया था, जिससे उसकी जान पर बन आई थी। उस नाग ने 15 दिन बाद दोबारा उनकी बेटी को डंस लिया तो परिजन हैरत में पड़ गए। बड़ी मुश्किल से अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती की जान बचाई।  युवती को 15 दिन में सांप के दो बार डंसने का मामला सामने आने से लोग हैरत में पड़े हुए हैं। सुनीता के मुताबिक उनकी बेटी को डंसने वाला सांप उन्हें कई बार सपने में आ चुका है। सुनीता के मुताबिक उस सांप ने उनके सपने में आकर उनकी बेटी की जान लेने की बात भी उनसे कही है। इससे उनके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।

मंगल के दिन ही किए हमले

सुनीता 0 के मुताबिक उनकी बेटी को 15 दिन में दो बार सांप डंस चुका है। उनके मुताबिक वह सांप मंगलवार को ही उनकी बेटी पर हमला करता है। जिस दिन पहली बार उस सांप ने उनकी बेटी को डंसा वह मंगलवार था। दूसरी बार भी मंगलवार को ही सांप ने उनकी बेटी को को डंक मारा था। उन्हें लगता है कि सांप मंगलवार को उनकी बेटी को फिर डंस लेगा। इसके चलते उनकी बेटी का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें:- IMD Alert:मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

वन विभाग ने किया सांप का रेस्क्यू

सांप द्वारा 15 दिन के भीतर दो दिन में एक युवती पर हमले का मामला सामने आने से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। बीते सोमवार को भी सांप एक बार फिर युवती के पीछे दौड़ा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू करके उसे जंगल में छोड़ दिया। लेकिन परिवार सांप के वापस लौट आने को लेकर दहशत में है। इस परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *