दो नेताओं के अंतरंग संबंधों के ऑडियो-वीडियो वायरल, गर्म हुई सियासत
Video Viral:उत्तराखंड में दो बड़े युवा नेताओं के अंतरंग मामलों (Intimate Relationship) के वीडियो और ऑडियो वायरल होने से सियासत गर्म हो गई है। इनमें एक नेता का निजी पलों का वीडियो जबकि एक नेता का ऑडियो शामिल है। दोनों ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया में खूब तैर रहे हैं।

Video Viral:उत्तराखंड में दो युवा नेताओं के अंतरंग संबंधों का वीडियो वायरल लीक होने से सियासी घमासान मचा हुआ है। एक नेताजी महिला से फोन पर बातें कर रहे हैं तो दूसरे नेताजी महिला से अंतरंग संबंध बनाते हुए वायरल हुए हैं। राज्य में पूर्व में कई स्टिंग हो चुके हैं। इनमें से कुछ लेन-देन के विषयों से संबंधित थे तो कुछ निजी पलों पर आधारित थे। इधर, अब लंबे समय बाद अब ऐसे दो अलग-अलग नेताओं के वीडियो और ओडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। पहले एक नेता से जुड़े हुए वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चांए शुरू तेज हो गई हैं। इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हुईं। हालांकि मीडिया नेटवर्क24 इस वीडियो या ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
हाल में ही बढ़ा है नेताजी का रुतबा
जिस नेता का अंतरंग मामलों का वीडियो लीक हुआ है, हालिया दिनों में ही पार्टी आलाकमान ने उनका रुतबा बढ़ाया था। बताया ज रहा है कि नेताजी का निजी पलों का वीडियो वायरल होने से आलाकमान में भी हड़कंप मचा हुआ है। नेताजी का रुतबा बढ़ने के कारण ही लोग इस मामले में अधिक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इधर, नेताजी महिला से फोन पर कर रहे गंदी
बात उत्तराखंड में एक नेता का ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में नेता किसी महिला से फोन पर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेताजी महिला से फोन पर तमाम तरीके से बाचीत कर रहे हैं। ये बातचीत भी अंतरंग संबंधों से जुड़ी हुई है। इसलिए इस मामले की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है।
Kon h yeh Netaji?