Operation Sindoor:ड्रोन अटैक में पाकिस्तान का रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, पीएसएल मैच रद

Pakistan's Rawalpindi stadium destroyed in drone attack
Spread the love

Operation Sindoor:भारत का पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी है। कल शाम पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए भारत के कई रिहायशी इलाकों में भीषण गोलीबारी की थी। उस हमले में भारत के 15 निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने कल रात भारत के नौ शहरों में मिसाइलों से अटैक भी किया था, जिसे हमारे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था। भारत की एस-400 डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान पर भारी पड़ा था। उसी हमले के जवाब में आज भारत पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा है। भारत ने आज कराची, लाहौर, रावलपिंडी  सियालकोट, छोर, बहावलपुर, अटक,म्यानू सहित पाकिस्तान के कई शहरों में सटीक और मजबूत ड्रोन हमले कर पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी है। इतना ही नहीं आज पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम में भी जोरदार ड्रोन अटैक हुआ है। इस ड्रोन अटैक से रावलपिंडी स्टेडियम बुरी तरह तबाह हो गया है। आज रावलपिंडी स्टेडियम में पाकिस्तान प्रीमियर लीग का मैच होना था, जिसे रद कर दिया गया है। भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान थर्राया हुआ है।  

ये भी पढ़ें- Panic in Pakistan:लाहौर, कराची सहित पाकिस्तान के नौ शहरों में भीषण धमाके

एयर डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त

भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया है। भारत ने आज पाकिस्तान के लाहौर में लगे एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया है। रावलपिंडी स्टेडियम में ड्रोन हमला इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। पाकिस्तान एयर  डिफेंस सिस्टम ध्वस्त होने के कारण वह मिसाइल तो दूर ड्रोन हमले को भी विफल नहीं कर पा रहे हैं। भारत  के हमलों से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। पाकिस्तान इरान से ड्रोन की भीख मांग रहा है।



Spread the love