मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से मंदिर में रचाई शादी, लव जिहाद पर मुकदमा
Love Jihad in Uttarakhand:उत्तराखंड में नदीम नाम के एक युवक ने फर्जीवाड़ा करते हुए एक हिंदू लड़की से मंदिर में विवाह संपन्न करा लिया। उसने दो हिंदू गवाह भी दस-दस हजार रुपये में खरीदे थे। उसका भेद खुलने से हंगामा मच गया। पुलिस ने आरोपी और गवाहों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Love Jihad in Uttarakhand:देहरादून में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां नदीम नाम के एक युवक ने नवीन बन हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। नाम बदलने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवा लिए थे। युवती उसे नवीन समझकर उसके झांसे में आ गई। इसी बीच नदीम ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। युवती की शादी तय होने से उसके परिवार में खुशियों का माहौल था। तय कार्यक्रम के तहत नदीम ने मंदिर में सादगी के साथ विवाह संपन्न कराने का प्लान बनाया। उसने दून के चंद्रबनी गौतमकुंड मंदिर युवती से शादी की। 10-10 हजार रुपये देकर उसने सुलक्षणा और रितिका को विवाह का गवाह भी बनाया गया। श्री गंगा उद्धार सेवा समिति से विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया। उसके बाद नदीम का भेद खुला तो हर कोई दंग रह गया। मामले को लेकर हिन्दू रक्षा दल ने आक्रोश जताया। विवाद की स्थिति देख पटेलनगर कोतवाली में आरोपी नवीन उर्फ नदीम, सुलक्षणा और रीतिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें-तेंदुए को जिंदा जलाने वाले पांच लोगों को कारावास, पूर्व प्रधान भी शामिल
पहले से ही शादीशुदा है नदीम
देहरादून में नदीम ने मंदिर में हिंदू युवती से धोखे से शादी की। इससे हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश छा गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि नदीम पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। उसने हिंदू युवती से धोखे से शादी की। पटेलनगर इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह पुंडीर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। उनका आरोप है कि नदीम ने खुद को नवीन दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेज बनाए। रीतिका ने पहचान छिपाकर की गई इस शादी में गवाह बनने के लिए दस हजार रुपये लिए।