आठ बच्चों की मां को हुआ युवक से प्यार, पति को दिया तलाक, प्रेमी भी निकला बेवफा

A mother of eight children fell in love with a young man and divorced her husband
Spread the love

इश्क के जुनून में अंधी एक महिला ने अपने आठ बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी का दामन थाम लिया। ये मामला यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र का है। आठ बच्चों की मां का एक युवक से प्रेम प्रसंग काफी चर्चाओं में है।  यहां 52 साल की महिला खुद से 22 साल छोटे पड़ोसी युवक पर दिल लगा बैठी। महिला आठ बच्चों की मां है। लेकिन युवक के प्रेम में दीवानी हुई उस महिला ने प्रेमी को पाने के लिए अपने पति को तलाक दे दिया। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। पड़ोसी 30 वर्षीय युवक से प्यार हो गया। यह प्रेम कहानी पिछले 8 सालों से चल रही थी। उस महिला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है। महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। इधर, पति की गैर मौजूदगी में वह महिला अक्सर अपने पड़ोसी प्रेमी से मिलती रहती थी। वह दोनों संग जीने-मरने की कस्में खा चुके थे। इसी के चलते महिला ने अपने पति को तलाक दिया। लेकिन ऐन मौके पर प्रेमी ने उससे शादी से इनकार कर दिया। अब महिला ने पुलिस में रपट दर्ज कराकर इंसाफ मांगा है। महिला का कहना है कि प्रेमी के कारण उसका परिवार बिखर गया है। अब प्रेमी उसे अपनाने को राजी नहीं है।

ये भी पढ़ें-पत्नी ने की पति की हत्या, लाश के 15 टुकड़े कर सीमेंट में चिनवाए और फिर प्रेमी संग चली गई शिमला

प्रेमी ने दिलवाया था तलाक

महिला के मुताबिक प्रेमी की शर्त मानते हुए उसने  पहले अपने पति को तलाक दे दिया और अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी। इस दौरान दोनों का प्रेम संबंध बना रहा। लेकिन जब महिला ने शादी करने की बात की, तो युवक ने मुकर गया। युवक ने कहा कि वह पहले अपनी बहनों की शादी करेगा और फिर अपनी शादी के बारे में सोचेगा। लेकिन महिला इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। जब बार-बार कहने के बाद भी युवक ने शादी से इनकार कर दिया, तो महिला थाने पहुंच गई और पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी।

ये भी पढ़ें-शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन, अवकाश के लिए 15 दिन पहले लगानी होगी अर्जी

महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

पति को तलाक देने वाली महिला ने पुलिस से कहा कि अगर उसकी शादी युवक से नहीं करवाई गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इंस्पेक्टर रवि कुमार के मुताबिक युवक से पूछताछ की गई, लेकिन उसने निकाह करने से साफ इनकार कर दिया। महिला अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है, लेकिन उसका प्रेमी अब शादी करने को राजी नहीं है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 18 मदरसे सील, भारी पुलिस बल के बीच हुई बड़ी कार्रवाई


Spread the love