उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जल्द होंगी 24 सौ भर्तियां, स्थानीय लोग ही कर पाएंगे आवेदन
Job Opportunities:उत्तराखंड शिक्षा महकमे में जल्द ही 24 सौ पदों पर भर्तियां निकलने जा रही हैं। बड़ी बात ये है कि इन नौकरियों में केवल स्थानीय लोगों को मौका दिया जाएगा। जल्द ही इसकी विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है।
Job Opportunities:उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जल्द ही 2400 पदों में भर्तियां निकलने वाली हैं। इन नौकरियों के लिए स्थानीय बेरोजगार ही आवेदन कर पाएंगे। ये नौकरियां बेरोजगारों को गांव, न्याय पंचायत और विकास खंड स्तर पर मिलेंगी। शिक्षा महकमा इसी महीने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देगा। राज्य के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी कमी है। पूर्व में चतुर्थ श्रेणी पद खत्म होने पर कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के साथ इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। इससे स्कूलों के कामकाज प्रभावित हो रहे थे। कई स्कूलों में शिक्षकों को ही घंटी बजानी पड़ रही थी। अब इन पदों को आउटसोर्स के तहत भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक जहां जिस स्कूल में पद खाली होगा, उस पर वहीं के स्थानीय बेरोजगार युवा को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कोई आवेदन नहीं मिलता है तो न्याय पंचायत स्तर के आवेदक को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद भी यदि न्याय पंचायत स्तर पर भी आवेदक नहीं मिलते हैं तो स्कूल में उसी विकास खंड के आवेदक को नौकरी दी जाएगी।
इन्हें मिलेगी पहली वरीयता
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में होने वाली इन भर्तियों में स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा। उन परिवारों के सदस्यों को खास वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने पूर्व में स्कूल बनाने के लिए जमीन दान दी हो। यदि ऐसे परिवारों का कोई सदस्य योग्य और बेरोजगार हो तो उन्हें सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। जमीन दान करने वाले परिवारों को विभाग इस नौकरी के जरिए उन्हें जोड़कर रोजगार का मौका दे रहा है। जमीन दान देने वाले परिवारों के लोगों के बाद स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को ये नौकरियां दी जाएंगी।
