सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा, सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाई

CM Pushkar Singh Dhami participated in the program held in Almora today on the completion of three years of Uttarakhand government
Spread the love

CM Dhami Reached Almora: भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर आज अल्मोड़ा स्टेडियम में जन सेवा थीम पर चिकित्सा एवं बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर जनसभा को संबोधित किया।  उन्होंने राज्य स्थापना के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले आंदोलनकारियों को नमन किया। कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहुंचकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है। कहा कि तीन साल पहले राज्य की जनता ने प्रत्येक पांच साल में सरकार बदलने का मिथक को तोड़ भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी न बना दें तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। कहा कि उसके बाद से अभी तक उन्होंने विकल्प रहित संकल्प पर काम करने का प्रयास किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। कहा कि पिछले तीन साल के भीतर राज्य में सेवा और सुशासन के नए आयाम गढ़े हैं। पिछले तीन साल के दौरान राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में तमाम विकास कार्य किए। तीन वर्षों में औद्योगिक नीति, स्टार्टअप नीति सहित तमाम नीतियों पर काम किया गया।कहा कि पलायन से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी सशक्त बनाने का काम किया है। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, मेयर अजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, सुभाष पांडे, गौरव पांडे, बिट्टू कनार्टक सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी

तीन साल में बनाई तमाम सड़केंं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा में बेस अस्पताल के भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सोमेश्वर में 50 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा चुका है। पांच करोड़ की लागत से अल्मोड़ा महिला चिकित्सालय को अपग्रेड किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई से पिछले  तीन साल में अल्मोड़ा जिले में 248 किमी सड़कों का निर्माण किया गया। लोनिवि से भी कई सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया है। चार सौ करोड़ की लागत से अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग को जोड़ने वाले सड़क का निर्माण किया जा रहा। साथ ही करोड़ों की लागत से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क के चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। उड़ान योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।अल्मोड़ा जिले में 25 से अधिक पार्किंग निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 110 अवैध मदरसे सील

धार्मिक क्षेत्रों का हो रहा चहुमुखी विकास

सीएम धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कई मंदिरों के पुनर्निर्माण और पुनरुत्थान पर काम किए जा रहे हैं। नंदा देवी, कसार देवी, चितई, झांकर सैम सहित तमाम मंदिर मानस खंड मंदिर माला मिशन से जोड़े जा रहे हैं। जागेश्वर धाम में में 150 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण से संबंधित काम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-भाजपा नवरात्र से पहले बांट सकती है दायित्व, 30 नेताओं की सूची भेजी


Spread the love