आज से पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट, मौसम 13 से 16 मार्च तक दिखाएगा विकराल रूप

An alert has been issued for rain and snowfall in the mountains in Uttarakhand for a week from today
Spread the love

UK Rain Alert:आईएमडी के मुताबिक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में प्रवेश करने वाला है।  पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौसम सुहावना बना हुआ है। कल सुबह से ही राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्के बादल छाने लगे थे। इससे ठंड का एहसास हुआ। आज सुबह भी आसमान में हल्के बादल छाए थे। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, 12 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। उसके बाद 16 मार्च को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ पूरे राज्य में बारिश हो सकती है। वहीं, 13 से 15 मार्च  तक राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना 75 से 100 प्रतिशत तक है। शेष जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। बता दें कि उत्तराखंड में रविवार से ही होली की धूम मच गई है। कल चीर बंधन के साथ रंग पड़ गया था। एक हफ्ते तक राज्य में गांव-गांव और गली मोहल्लों में होली के रंग में सराबोर लोग नजर आएंगे। इस दरमियान घर-घर होली गायन भी चलेगा। राज्य में 15 मार्च को छलड़ी का आयोजन किया जाएगा। उसके अगले दिन होली का टीका होगा। उत्तराखंड की पारंपरिक होली पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां पर विभिन्न रागों पर आधारित होली का गायन किया जाता है। इस पूरे हफ्ते बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ोत्तरी के आसार हैं।

ये भी पढ़ें-मां ने मासूम जुड़वा बेटियों का कर डाला कत्ल, राज खुला तो सन्न रह गए लोग

13-14 मार्च के लिए येलो अलर्ट

उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है। आईएमडी के मुताबिक आज से 13 मार्च तक राज्य में 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 13 से 16 मार्च तक राज्य में 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी के आसार हैं। आईएमडी ने 13 और 14 मार्च को हरिद्वार और यूएस नगर छोड़ राज्य के शेष 11 जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी कर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में तीन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, इन चार विधायकों का बढ़ सकता है कद


Spread the love