झाड़ियों में मिली युवक की सिर कटी लाश, पूरे इलाके में दहशत

There is a stir in Rudraprayag after the decapitated body of a young man was found
Spread the love

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित बच्छणस्यूं पट्टी के नौखू गांव का 35 वर्षीय अनिल सिंह घर पर अकेला रहता था। सोमवार को वह गहड़खाल बाजार में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब आठ बजे वह घर के लिए निकल गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मंगलवार को भी जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। युवक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई। बुधवार को उसका सिर और पैर कटा शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया।

तेंदुए के हमले में मारे जाने की आशंका

ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय गहड़खाल से 200 मीटर नीचे कपलखील पैदल मार्ग पर झाड़ियों में एक अनिल का शव मिला। शव का एक पैर और सिर गायब था। शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी वन्यजीव ने उसे निवाला बनाया हो। ग्रामीणों ने तेंदुआ होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हकीकत पता चल पाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *