Yellow alert:आज ओले मचा सकते हैं आफत, 40 की स्पीड से आएगा अंधड़

Yellow alert of hailstorm and thunderstorm has been issued in Uttarakhand today
Spread the love

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं। मैदानी इलाकों में दिन का तापमान दो डिग्री कम 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। देहरादून में शाम के समय हवाएं चल सकती हैं। दून के पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और हल्की बारिश हो सकती है।

दून में सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड

दून में शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून के साथ ही राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं 30 अप्रैल तक हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में शुक्रवार को तेज गर्मी रही। शुक्रवार को देहरादून में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन सबसे ज्यादा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *