पांच जिलों में आज बरसेंगे मेघ:जानें17 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (IMD) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के पांच जिलों में आज बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आईएमडी ने राज्य में 17 अप्रैल तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आगे पढ़ें कि राज्य के किन इलाकों में बारिश की संभावना है…
आईएमडी ने उत्तराखंड के पांच जिलों के कुछ इलाकों में शुक्रवार को मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले तीन दिन से पर्वतीय इलाकों में शाम के वक्त हल्की बारिश हो रही है। बावजूद इसके पहाड़ में बदल रहे मौसम का मैदानी इलाकों में कोई खास असर नहीं दिख रहा है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने से गर्मी बेहाल करने लगी है।
14-15 अप्रैल को भी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर 15 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने 14 और 15 अप्रैल को राज्य के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके बाद के दो दिन भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रह सकती है। बारिश से पहाड़ में जल रहे जंगलों को बड़ी राहत मिल सकती है।
कल 10 जिलों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने 13 अप्रैल को ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चम्पावत जिले को छोड़कर बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए हैं। इस दिन राज्य के 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी भी होगी। 14 और 15 अप्रैल को पूरे राज्य में कई स्थानों पर बारिश के साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।