22 जनवरी को उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट, छह दिन बारिश
Weather Repor:आने वाले दिनों में उत्तराखंड में मौसम कड़े तेवर दिखा सकता है। आईएमडी ने 22 जनवरी को उत्तराखंड में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ आज से 23 जनवरी तक बारिश की भी चेतावनी दी है।

Weather Report: उत्तराखंड के अनेकों स्थानों पर आज आसमान बादलों से ढका हुआ है। इसके कारण ठंड बढ़ गई है। आईएमडी ने18 से 21 जनवरी तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को राज्य भर में अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है। आईमडी ने 22 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है। भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका भी है। साथ ही उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में भी इसका असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इधर, इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। चुनाव से ठीक एक दिन पहले ही राज्य भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान जारी हो चुका है। बारिश और बर्फबारी की स्थिति में मतदान पर असर पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- सपा सांसद प्रिया सरोज से शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह, सगाई के डेट तय