कल पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश और सात जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट

There is a yellow alert for rain in entire Uttarakhand and thunderstorm in seven districts tomorrow
Spread the love

Latest weather update: पूरे उत्तराखंड में कल मौसम विकराल रूप दिखा सकता है।  आज राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी सुबह से ही मौसम ठंडा रहा। दिन भर धूप और छांव का खेल चलने से ठंड में और भी बढ़ोत्तरी हो गई थी।  इसके कारण आज पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा ठंड अधिक है। लोग दिन के वक्त घरों के आंगन और छतों पर धूप सेंकते नजर आ रहे थे।शाम होते-होते अलाव जलने लगे थे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य में 33 सौ मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है। अधिकतर जिलों में कल बारिश की 75 से सौ फीसदी तक भी संभावना है। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में अधिकांश स्थानों पर कल हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन पांच जिलों में कल 15 से 64 एमएम तक बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में भी अनेकों स्थानों पर बारिश के आसार हैं। आठ जिलों में एक एमएम से 15 एमएम तक बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक राज्य के चार जिलों में 21 और 22 फरवरी को भी बारिश के आसार हैं। वहीं, 23 और 24 फरवरी को  पूरे राज्य में मौसम साफ रह सकता है। राज्य के पांच जिलों में 25 फरवरी को भी बारिश के आसार हैं। ऐसे हाल में संभावना जताई जा रही है कि महाशिवरात्रि पर्व पर भी राज्य में ठंड चरम पर रह सकती है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून को मंजूरी, बजट सत्र के बीच विधेयक पास

कल पहाड़ों में बर्फबारी के भी आसार

मौसम विभाग ने कल उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 20, 21 और 22 फरवरी को राज्य में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों तक भी हिमपात की  संभावना है। बर्फबारी के बाद राज्य में ठंड में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी के आसार हैं। महाशिवरात्रि पर्व से पहले ही बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें-थिकलना सरपंच को हटवाना होगा अतिक्रमण, अन्यथा गरजेगी विभाग की जेसीबी


Spread the love