आज पूरे उत्तराखंड में येलो अलर्ट, बारिश और ओलावृष्टि से मच सकती है आफत

Forecast of rain and snowfall has been issued in entire Uttarakhand today
Spread the love

Weather News:आईएमडी ने ताजा रिपोर्ट जारी कर समूचे उत्तराखंड में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। राज्य में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक अधिकांश इलाकों में बारिश हुई है। चारों धामों के अलावा हर्षिल, औली, हेमकुंड सहित अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में खूब बर्फबारी भी हुई है। केदारनाथ, मद्ममहेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, चंद्रशिला सहित ऊंची चोटियों पर शनिवार सुबह बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी से पूरे जिले में मौसम ठंडा हो गया। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह बदरीनाथ और हेमकुंड में भारी हिमपात हुआ। शनिवार को बदरीनाथा धाम में एक फुट से अधिक बर्फ गिरी है। पर्यटन स्थल औली में शनिवार सुबह चार बजे से 10 बजे तक बर्फबारी का सिलसिला चला। बर्फबारी से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया। कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। इधर, कुमाऊं मंडल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिथौरागढ़, मुनस्यारी, बागेश्वर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। खलिया टॉप, भुजानी, आदि कैलास, मानसरोवर मार्ग पर 18 से 20 इंच तक हिमपात हुआ है। इधर, मौसम विभाग ने आज भी पूरे प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही आईएमडी ने राज्य में आज भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी कर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। आज सुबह यूएस नगर में ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें-BJP को होली के बाद मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जानें कौन नेता हैं दौड़ में आगे

21 मार्च तक बारिश-बर्फबारी

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में भी मौसम तल्खी दिखा सकता है। आज राज्य के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। अभी भी मौसम तल्ख बना हुआ है। ऐसे हालात में यहां आज और भी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक कल चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। 18 मार्च को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है। उसके बाद 19 से 21 मार्च तक तीन दिन राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान भी जारी हुआ है।  

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में महिला दरोगा से सिपाही ने किया रेप, अश्लील वीडियो किया कैप्चर


Spread the love