30 अप्रैल से पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का येलो अलर्ट
IMD Alert:उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के बीच आईएमडी ने बड़ी खबर दी है। आईएमडी के अनुसार समूचे राज्य में 30 अप्रैल दो मई तक तीन दिन झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही इस दरमियान ओलावृष्टि, आंधी और आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है।

IMD Alert:उत्तराखंड में मौसम फिर से विकराल रूप दिखा सकता है। इन दिनों राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। बढ़ती गर्मी से मैदानी इलाकों के लोग परेशान हो चुके हैं। पर्वतीय इलाकों में भी अब दिन में गर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि कई पर्वतीय इलाकों में रात के वक्त अब भी हल्की ठंड बरकरार है। इसके कारण पहाड़ों में पर्यटक सीजन शुरू हो चुका है। देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी पहाड़ के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इधर, आईएमडी ने राज्य में फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में 29 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इससे 29 अप्रैल को पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, 30 अप्रैल से 2 मई तक राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। एक और दो मई को बारिश का दौर और भी तेजी पकड़ सकता है। कई जिलों में अनेकों स्थनों पर झमाझम बारिश के आसार भी बन रहे हैं। बारिश से राज्य में बढ़ती तपिश पर अंकुश लगने के साथ ही वनाग्नि की घटनाएं थमने की उम्मीद है। साथ ही पहाड़ में प्राकृतिक जल स्रोतों के रिचार्ज होने की भी संभावना है। लोग लंबे समय से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, 30 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट
29अप्रैल से एक्टिव होगा विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 29 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इस आईएमडी ने 30 अप्रैल को हरिद्वार छोड़ राज्य के शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई स्थानों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का खतरा है। लिहाजा आईएमडी ने खराब मौसम के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- हिंदुस्तानी मां के साथ देहरादून में रहेंगे पाकिस्तानी बच्चे, जानें क्यों मिली छूट