महाकुंभ में लगा विश्व का सबसे बड़ा जाम, प्रयागराज से एमपी बॉर्डर तक फंसी गाड़ियां

Due to Mahakumbh, there is a 300 km long traffic jam from MP to Prayagraj
Spread the love

Mahakumbh 2025:महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। आज मध्य प्रदेश के रीवा से लेकर जबलपुर, सिवनी, कटनी तक भीषण जाम लगा हुआ है। एमपी बार्डर से लेकर प्रयागराज तक भयानक जाम की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर एमपी के मुख्यमंत्री ने जाम वाले जिलों को श्रद्धालुओं के लिए तुरंत सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज महाकुंभ दुनिया की सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बन गया है। वहीं, इस महाकुंभ में कई और रिकॉर्ड भी कायम किए हैं। अब महाकुंभ ने सबसे बड़े  ट्रैफिक जाम का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। प्रयागराज महाकुंभ का आज 29वां दिन है, और इस समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा चरम पर पहुंच गया है। अब तक करीब 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही सड़कें भी जाम हो रही हैं। मध्य प्रदेश के कटनी से प्रयागराज तक लगभग 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

72 घंटे से लगा है जाम

प्रयागराज महाकुंभ में पिछले 72 घंटे से जाम लगा हुआ है। प्रयागराज इन दिनों दुनिया के सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में शामिल हो गया है। यहां पिछले 72 घंटे से भीषण  जाम लगा हुआ है। मध्य प्रदेश के सतना और कटनी बॉर्डर से लेकर 300 किमी प्रयागराज तक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के रेला लगा हुआ है। भीषण जाम को देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खास अपील की है। दरअसल, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का पुण्य स्नान होना है। इसी के चलते महाकुंभ में महाजाम लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- नवोदय स्कूलों में प्रवेश के बदलेंगे नियम, जानें कैसा होगा नया पैटर्न


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *