दीवाली पर बलि देने के लिए महिला ने की बच्ची की चोरी, तंत्र विद्या था मकसद

A case of kidnapping of a girl for Tantra Sadhana on Diwali has come to light
Spread the love

Crime:दीवाली पर तंत्र विद्या की साधना के लिए  ऋषिकेश में डेढ़ साल की एक मामूम बच्ची को घर के आंगन से चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आंगन में खेल रही डेढ़ साल की मासूम को एक महिला चुपके से उठा कर ले गई थी। बच्चे की मां भी उस वक्त आंगन के पास बर्तन धो रहे थे। यूपी के छतईखेला, जिला उन्नाव निवासी संजय ने रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर सौंपी । उसने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे उसकी डेढ़ साल की बच्ची रिवांशी को एक अज्ञात महिला आंगन से उठा ले गई है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया था।  बच्ची चोरी के पीछे आशंका ये जताई जा रही है कि वह महिला या तो किसी निसंतान दंपति को उसे बेचना चाहती होगी। दूसरा एंगल ये भी हो सकता है कि जल्द ही दीवाली आने वाली है। दीवाली पर तंत्र विद्या की साधना के लिए इस प्रकार से बच्चों की चोरी के कई मामले देश में आ चुके हैं। हो सकता है कि बच्ची की चोरी भी तंत्र साधना के मकसद से की गई हो। आरोपी महिला मानसिक रूप से कमजोर होने का दिखावा भी कर रही है। वह बच्ची चोरी के मकसद की सही जानकारी नहीं दे रही है।

हरदोई की महिला निकली बच्ची चोर

बच्ची चोरी होने का मामला सामने आने से पुलिस में खलबली मच गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए थे। बच्ची की तलाश के लिए एक पुलिस टीम त्रिवेणी घाट की ओर निकली। टीम को एक महिला दिखी, जिसके गोद में एक बच्ची थी। टीम के साथ मौजूद परिजनों ने बच्ची को पहचान लिया। इस पर पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेते हुए महिला को हिरासत में ले लिया था। कोतवाल आरएस खोलिया के मुताबिक पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान नितेश कुमारी पत्नी नीरज, पुत्री आशाराम निवासी दानीपुर थाना पिहानी जिला हरदोई यूपी के रूप में बताई।

ये भी पढ़ें:- नग्न वीडियो बनाकर यजमान दंपति ने पंडित से ही ऐंठ ली 2.57 लाख दक्षिणा, मुकदमा दर्ज


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *