पति की गर्लफ्रेंड को पीटने यूपी से हल्द्वानी पहुंची पत्नी, पिथौरागढ़ की युवती पर बरसाए लात-घूसे

Wife-reached-Haldwani-from-UP-to-beat-her-husbands-girlfriend-kicked-and-punched-a-girl-from-Pithoragarh
Spread the love

Haldwani News:पति के अफेयर से नाराज यूपी के रामपुर की एक महिला युवती को सबक सिखाने हल्द्वानी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के जगदंबा विहार में पिथौरागढ़ निवासी एक युवती किराए के घर पर रहकर पीजी कर रही है। पब्जी गेम खेलने के दौरान कुछ समय पूर्व उसकी पहचान रामपुर निवासी एक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई। उन दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा था। वह एक दूसरे को व्हाट्सएप मैसेज भेजते थे। कुछ समय पहले ही पत्नी की नजर पति के व्हाट्सएप पर पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे तब जाकर पता चला कि उसका पति पिथौरागढ़ निवासी एक युवती से दिल लगा बैठा है। इससे गुस्साई वह महिला अपने पति की प्रेमिक के रूम में घुस गई। युवती के मुताबिक 19 मार्च को रामपुर निवासी साक्षी और आरती नाम की महिलाएं उसके कमरे में घुस गईं। दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। दोनों महिलाएं रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी युवक अमन और  गौरव की मदद लेकर उसके कमरे तक पहुंची थीं। कोतवाल राजेश कुमार यादव के मुताबिक हल्द्वानी में रह रही युवती की पब्जी खेलते रामपुर के युवक संग दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बातें होने लगीं। पत्नी को पता लगा तो उसने हल्द्वानी आकर पति की प्रेमिका को पीट दिया। युवती की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें-मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से मंदिर में रचाई शादी, लव जिहाद पर मुकदमा


Spread the love