उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, 30 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट

Alert issued for rain and lightning in Uttarakhand from today till 30 April
Spread the love

Weather Report:उत्तराखंड में मौसम फिर से मेहरबान हो सकता है। आईएमडी ने राज्य में अलग-अलग दिन विभिन्न जिलों में 30 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके कारण मैदानी जिलों में तपिश बढ़ने से लोग परेशान हैं। लोग, पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय तेज धूप खिलने से गर्मी बढ़ रही है। गर्मी बढ़ते ही पहाड़ में प्राकृतिक स्रोतों का जल स्तर तेजी से गिरने लगा है। इससे पर्वतीय इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है।  इसी बीच आईएमडी ने आज से अगले कुछ दिन तक फिर से विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 25अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, 26 व 27 अप्रैल को इन तीन जिलों के साथ ही रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में 28 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 29 अप्रैल को पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इसके अलावा आईएमडी ने 30 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पांच जिलों में वज्रपात का अलर्ट

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम तल्ख तेवर दिखा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। इस दिन चम्पावत और नैनीताल जिले में जमकर बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 26 व 27 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान जारी किया है।

ये भी पढ़ें-सेक्स रैकेट में 60 साल के बुजुर्ग सहित तीन लोग दबोचे, आरोपियों को बिजली के खंभे पर बांधा


Spread the love