Weather Alert:मौसम आज बदलेगा करवट,कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

There-is-a-possibility-of-rain-and-snowfall-in-Uttarakhand-from-today
Spread the love

Weather Alert:उत्तराखंड में आज मौसम करवट लेगा। कुछ ही घंटों बाद राज्य में मौसम बदलने और बारिश शुरू होने की संभावना है।आईएमडी ने राज्य में आज और कल दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। बता दें कि अक्तूबर, नवंबर में बारिश नहीं होने से  तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। पर्वतीय इलाकों में सुबह पाले की सफेद चादर बिछ रही है। पहाड़ के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है। हालांकि  मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य बना हुआ है।

आपदा प्रबंधन ने जारी की गाइडलाइन

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एसीईओ-प्रशासन आनंद स्वरूप ने शनिवार को यूएसडीएमए स्थित कंट्रोल रूम से राज्य के सभी जनपदों के साथ शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा वहां योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण जिन स्थानों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां अगले दो से तीन माह का राशन स्टॉक कर लिया जाए। एसीईओ ने रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 40%महंगी हो सकती है बिजली, उपभोक्ताओं को लगेगा झटका

आज इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और यूएस नगर जिले में गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की भी संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड में काफी बढ़ोत्तरी की संभावना है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *