27-28 फरवरी को भारी बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन का अलर्ट, कल भी नौ जिलों में बरसेंगे मेघ

IMD’s warning:उत्तराखंड में आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते आज राज्य के उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिलों में हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं। राज्य के पर्वतीय जिलों में आज सुबह से ही ही धूप-छांव का खेल चल रहा है। इसके कारण आज ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग ने 26 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा सहित नौ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने 27 और 28 फरवरी को राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 फरवरी को राज्य में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई इलाकों में इन दो दिन भारी हिमपात के भी आसार हैं। आईएमडी ने इन दो दिनों के दौरान भारी बारिश के कारण राज्य के कुछ पर्वतीय इलाकों में भू-स्खलन और वज्रपात का खतरा भी जताते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।इतना ही नहीं आईएमडी ने एक मार्च को भी पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
25 सौ मीटर ऊंचाई तक भी गिरेगी बर्फ
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में आज से मौसम करवट बदल सकता है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 27 फरवरी से एक मार्च तक राज्य के सभी 13 जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 25 फरवरी को भी राज्य के नौ जिलों में बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को राज्य में 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। वहीं, 27 फरवरी को राज्य में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना रहेगी। बड़ी बात ये है 28 फरवरी और एक मार्च को राज्य में 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है। वर्षों बाद ऐसा मौका सामने आने की संभावना है जब मार्च में पहाड़ों में बर्फबारी होगी।
ये भी पढ़ें-होलिका दहन के तीसरे दिन होगी होली, एक दिन पहले होगा सार्वजनिक अवकाश