उत्तराखंड में आज से तीन दिन तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी
IMD's prediction:पूरे उत्तराखंड में आज से अगले तीन दिन तक बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज से चार मार्च तक भी बारिश हो सकती है। इससे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है।

IMD’s prediction:उत्तराखंड में आज से मौसम तीखे तेवर दिखा सकता है। राज्य के कुछ जिलों में बुधवार सुबह भी हल्की बारिश हुई थी। हालांकि दोपहर के बाद धूप खिलने से राहत मिल गई थी। राज्य में आज आसमान बादलों से पटा हुआ है। पर्वतीय जिलों में भीषण ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने आज से एक मार्च तक उत्तराखंड के समस्त जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश की संभावना 75 से 100 प्रतिशत, जबकि दो जिलों में आज और कल बारिश की संभावना 75 प्रतिशत तक है। आईएमडी ने आज राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कल राज्य के छह जिलों में भारी से भारी बारिश, भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के सात जिलों में कल के लिए बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे आने वाले दिनों में ठंड में और भी बढ़ोत्तरी के आसार हैं। इन तीन दिन के दौरान राज्य के कई पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी की उम्मीद जगने लगी है।
ये भी पढ़ें-कब्रों से बाहर निकल आए मुर्दे, हालात पर काबू पाने को बुलानी पड़ी टीम
कल छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जिलों में आज से एक मार्च तक बारिश के आसार है। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश, भारी से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। एक मार्च को भी राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। दो मार्च को तीन जबकि तीन मार्च को राज्य के दस जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही चार मार्च को राज्य के चार जिलों में बारिश की संभावना है। 28 फरवरी और एक मार्च को राज्य में 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- 27-28 फरवरी को भारी बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन का अलर्ट, कल भी नौ जिलों में बरसेंगे मेघ