जागेश्वर में 15 लाख की दीवार और रास्ता दो माह में ही ध्वस्त
Jageshwar News:जागेश्वर धाम में अनुसूचित जाति गांव के नाम पर स्पेशल कॉपोनेंट प्लान (एससीपी) मद से बनाया गया रास्ता और दीवार दो माह के भीतर ही ध्वस्त हो गया है। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर आक्रोश जताते हुए मामले की जांच की मांग उठाई है।

Jageshwar News:जागेश्वर में भारी बारिश के बीच घटिया निर्माण कार्यों की पोल भी खुल गई है। पूर्व सैनिक हीरा बल्लभ भट्ट ने बताया कि करीब दो माह पूर्व ही विभाग ने एचसीपी मद से विनायक पुल से आयुर्वेदिक अस्पताल तक करीब 15 लाख की लागत से सीसी मार्ग का निर्माण किया था। हीरा भट्ट के मुताबिक निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था। निर्माण के कुछ ही दिन बाद बीते 31 जुलाई को ही सीसी मार्ग का बड़ा हिस्सा टूट गया था। उन्होंने बताया कि अब विनायक पुल के पास बनाई गई दीवार भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। दीवार बनाते समय बेस का निर्माण नहीं किया गया था। इसी के चलते दीवार ध्वस्त हुई है। ये भी बताया कि उन्होंने जो दीवार बनाई थी, विभाग ने उसी दीवार को तोड़कर उसके पत्थरों से इस दीवार को चौड़ा कर दिया था।
मंतोला मार्ग भी ध्वस्त
जागेश्वर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण मंतोला गांव को जाने वाला रास्ता भी विनायक पुल से आगे ध्वस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ता ध्वस्त होने के कारण वह प्रावि के रास्ते से जागेश्वर पहुंच रहे हैं। उन्होंने दैवीय आपदा मद से जल्द से जल्द रास्ता दुरुस्त कराने की माग उठाई है।