Weather:पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट

First snowfall of the season in Uttarakhand
Spread the love

Uttarakhand Weather:उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। रविवार को कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता सहित ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई। रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान बादलों से ढक गया था। शाम होते-होते केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई, जो रात तक जारी रही। उत्तरकाशी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल हर्षिल में सैलानियों ने बर्फबारी का आनंद उठाया। चकराता बाजार और लोखंडी में भी बर्फबारी हुई। मसूरी और देहरादून सहित कम ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे निचले क्षेत्रों में शीतलहर से ठंड बढ़ गई है।

आज इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। राज्य में बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 40%महंगी हो सकती है बिजली, उपभोक्ताओं को लगेगा झटका

और बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड  के अधिकांश इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई स्थानों पर बूंदाबादी भी हो रही है। पर्वतीय इलाकों में बादलों के कारण आज सुबह पाला नहीं गिरा है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ये हालात पैदा हुए हैं। राज्य के कई इलाकों में पारा शून्य से भी नीचे चल रहा है। लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पा रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *