हार्ले डेविडसन और बीएमडब्ल्यू बाइक से लैस होगी उत्तराखंड पुलिस, जानें वजह

Uttarakhand Police will soon be equipped with Harley Davison and BMW bikes
Spread the love


Uttarakhand Police:उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक बनाने की तेजी से पहल चल रही है।  राज्य में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हालिया दिनों में समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने परिवहन विभाग, लोनिवि  और यातायात निदेशालय को निर्देश दिए थे कि हादसे रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाएं। यातायात निदेशालय ने सड़क सुरक्षा कोष से जरूरी उपकरण खरीद का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत आठ हार्ले डेविडसन और बीएमडब्ल्यू जैसी हाइटेक बाइकें 1.68 करोड़ रुपये से खरीदने की तैयारी चल रही है।

स्टंटबाजों पर कसेगा शिकंजा

उत्तराखंड सरकार पुलिस को हाईटेक बाइकों से लैस करने जा रही है। यह बाइक सड़क पर स्टंट करने वालों को पकड़ने में सहायक साबित होंगी। इससे हादसों पर अंकुश लगेगा।  साथ ही राज्य में 10 स्थानों पर 74 लाख के खर्च से रडार स्पीड साइन बोर्ड और कैमरा लगाए जाएंगे, जिससे चालान की कार्रवाई भी आसान होगी।

ड्रोन से होगी निगरानी

यातायात निदेशालय ने ये भी प्रस्ताव दिया है कि राज्य के सभी जिलों में यातायात सुधार को प्रवर्तन की कार्रवाई ड्रोन की मदद से भी की जाएगी। इसके लिए 70 लाख रुपये के ड्रोन खरीदे जाएंगे।हादसों में मदद करने वालों को पुलिस विभाग गुड सेमेरिटंस पुरस्कार योजना चला रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *