उत्तराखंड में 89 हजार करोड़ का बजट पेश:जानें खास बातें

उत्तराखंड विस में मंगलवार को धामी सरकार 89 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में हर मद और वर्ग के लिए काफी कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। आगे पढ़ें बजट की खास बाते…
उत्तराखंड में विस सत्र सोमवार से शुरू हुआ था। लोगों को सीएम धामी सरकार के बजट पेश करने का खास इंतजार था, जोकि आज पूरा हो गया है। सरकार ने बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा है। इसमें खेल से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत आवश्यकताओं को बल दिया गया है।
- बजट के मुख्य बिंदू
- उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए बजट में 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है
- खेल महाकुम्भ आयोजन के लिए 27.00 करोड़ रुपये
- ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम के लिए 15.00 करोड़
- राज्य और राष्ट्रीय युवा महोत्सवों के आयोजन के लिए 10 करोड़
- छात्रवृत्तियों के लिए दस करोड़
- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कार और आर्थिक सहायता देने के लिए आठ करोड़
- उद्यमिता, कौशल और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सात करोड़
- प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए पांच करोड़
- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व आर्थिक सहायता के लिए आठ करोड़
- वर्क फोर्स डेवलपमेंट फॉर मार्डन इकोनॉमी के लिए पांच करोड़
- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए चार करोड़