उत्तराखंड के 13 शहरों का बनेगा मास्टर प्लान:होगा कायाकल्प
उत्तराखंड के 13 शहरों का जल्द ही जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है।
दरअसल, अमृत-1 योजना के तहत राज्य के सात शहरों का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान तैयार किया गया था। अमृत2 के तहत उत्तराखंड के 23 शहरों के मास्टर प्लान तैयार करने को मंजूरी मिली थी। इनमें से 10 शहरों का मास्टर प्लान पूर्व में ही तैयार करने की मंजूरी मिल चुकी थी। बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में शेष 13 शहरों का जीआईएस बेस्ट मास्टर प्लान तैयार करने का अनुमोदन किया गया।
अल्मोड़ा सहित इन 13 शहरों का बनेगा मास्टर प्लान
स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में राज्य के 13 शहरों के मास्टर प्लान पर मंथन किया गया। हाई पावर समिति ने अल्मोड़ा, टनकपुर, बागेश्वर, गोपेश्वर, , विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर और उत्तरकाशी के मास्टर प्लान को स्वीकृति दी।