Lok Sabha Elections:भाजपा ने मांगे 16 स्टार प्रचारक,पीएम मोदी सहित ये नाम शामिल

लोस चुनाव (Lok Sabha Elections) प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड भाजपा ने केंद्र से 16 स्टार प्रचारक (star campaigner) मांगे हैं। इनमें पीएम मोदी सबसे टॉप पर हैं। आगे पढ़ें कि भाजपा किन-किन नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर उतार सकती है…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पार्टी ने लोस चुनाव के लिए कमर कस ली है। नामांकन से लेकर आगामी अन्य रैलियों तक के कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी समेत 16 नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में मांगा गया है। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक राज्य संगठन की ओर से स्टार प्रचारकों से संबंधित अनुरोध केंद्र से किया गया है।
रैली और रोड शो के कार्यक्रम भी तय
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा ने रैली और रोड शो के लिए भी कार्यक्रम तय कर दिए हैं। हालांकि स्टार प्रचारकों के आधार पर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। अब रैलियों आदि के आधार पर इसे गति दी जाएगी।