लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी से आए यूपी के डीएसपी पुलिस पर झाड़ने लगे रौब, हुई ये कार्रवाई

Uttarakhand police issues challan to UP DSP
Spread the love

Police challaned DSP:यूपी के एक डीएसपी ने उत्तराखंड यात्रा पर न केवल नियमों को तार-तार किया बल्कि उत्तराखंड पुलिस पर भी जमकर रौब झाड़ी। तमाम समझाने पर भी वह नहीं माने। मामला गोपेश्वर थाना क्षेत्र का है। जीरो बैंड के पास गोपेश्वर थाने के एसओ कुलदीप सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक प्राइवेट कार तेज रफ्तार से आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका। कार में लाल और नीली बत्ती लगी हुई थी। नंबर प्लेट भी अस्थायी थी।  साथ ही शीशे पर काली फिल्म भी लगी हुई थी। पुलिस ने कार चालक से लाल और नीली बत्ती को लेकर दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। तभी कार से एक व्यक्ति उतरा और खुद को यूपी का डिप्टी एसपी बताते हुए रौब दिखाने लगा।

बत्ती लगाने के नहीं दिखा पाए दस्तावेज

हंगामा बढ़ने पर कथित डीएसपी उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। एसओ के मुताबिक प्राइवेट वाहन में बैठे व्यक्ति ने खुद को यूपी का डिप्टी एसपी बताते हुए बदसलूकी की। वाहन में नंबर प्लेट अस्थायी थी, नीली और लाल बत्ती लगाने के दस्तावेज भी नहीं थे। इसके आधार पर वाहन के ड्राइवर का चालान किया गया। चालक को काली फिल्म और लाल-नीली बत्ती हटाने की हिदायत दी गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *