UKSSSC ने निकाली समूह ग की 4873 पदों पर भर्तियां, देखें परीक्षा शेड्यूल

UKSSSC-has-released-the-calendar-of-recruitment-examination-for-4873-posts
Spread the love

Government Jobs:UKSSSC ने उत्तराखंड में 4873 पदों पर परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पूर्व में जारी विज्ञप्ति और विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचनों के आधार पर ये नया भर्ती शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत पुलिस विभाग में सिपाही के दो हजार पदों पर एक फरवरी 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा और 15 जून 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, मेट, कार्यप्रवेक्षक, राजस्व सहायक, नलकूप, चालक के 1150 पदों पर 19 जनवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार परीक्षक के 24 पदों के लिए 21 अक्तूबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। विभिन्न विभागों में वाहन चालक, वैयक्तिक सहायक आदि के 679 पदों पर 25 नवंबर, आठ दिसंबर, 18 दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी। संस्कृति विभाग में प्रवक्ता के 18 पदों पर 29 दिसंबर को जनजातीय कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षक के 21 पदों पर 23 फरवरी 2025, सहकारिता विभाग में सहायक विकास अधिकारी के 38 पदों पर 9 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इन पदों के लिए परीक्षा का ये शेड्यूल

 विभिन्न विभागों में लाइब्रेरी साइंस योग्यता के छह पदों पर 23 मार्च 2025 वन दरोगा के 200 पदों पर बीस अप्रैल 2025 स्नातक अर्हता के तीस पदों पर 25 मई 2025 सहायक लेखाकार के 26 पदों पर 6 जुलाई 2025 वन आरक्षी के छह सौ पदों पर अगले साल और विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 21 पदों पर 24 अगस्त 2025 को परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में विशेष तकनीकी अर्हता के साठ पदों पर एक से दस दिसंबर के बीच परीक्षा कराई जाएगी।

 इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य में विभिन्न विभागों में समूह ग के 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करेगा। रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री, व्हाट्स ऐप नंबर और ई मेल आईडी जारी की गई है। मंगलवार देर शाम को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के तहत अपर निजी सचिव के तीन रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के तहत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखंड सूचना आयोग के तहत आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-दो के दो रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *