UK Weather:उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, कल इन जिलों में खराब रहेगा मौसम

There has been rain and snowfall in Uttarakhand today
Spread the love

UK Weather:मौसम के कवरट बदलते ही आज उत्तराखंड में ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। राज्य में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश शुरू हो गई थी। इस बीच कई बार धूप और छांव का खेल भी चलता रहा। शाम करीब दो बजे बाद कई इलाकों में फिर से बारिश शुरू हो गई थी। उसके बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई थी। आज मुनस्यारी, चकराता, औली और यमुनोत्री में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। बारिश और बर्फबारी से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। शाम होते ही लोग अलाव सेंक कर राहत पाने की जुगत में जुटे हुए हैं। राज्य में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़  सहित पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। कई इलाकों में आज बारिश हुई है। शाम होते-होते कुछ इलाकों में धूप निकल आई थी। लेकिन कुछ इलाकों में अभी भी मौसम खराब चल रहा है। आईएमडी ने कल उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और 33 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें-महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक यात्री जिंदा जला, 51 ने कूदकर बचाई जान

19-20 फरवरी को फिर आएगा विक्षोभ

आईएमडी ने 20 फरवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे पहले 19 फरवरी को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रह सकता है। उसके बाद फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उसके कारण 19 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और देहरादून में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। साथ ही इन दो दिनों के दौरान राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के भी आसार हैं।

ये भी पढ़ें-भतीजे के साथ चाची फरार:सास ने दर्ज कराया केस, दोनों में चल रहा था अफेयर


Spread the love