UK Board Result: इंटर में पीयूष और हाईस्कूल में प्रियांशी रावत रही टॉपर

Uttarakhand Board result has been declared today
Spread the love

इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। वहीं, अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पीयूष को 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 फीसद अंक मिले। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 फीसद पर रहे।

हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी

शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। प्रियांशी पिथौरागढ़ की छात्रा है।

इंटरमीडिएट का 82.63 फीसद रहा रिजल्ट

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें लड़कों का उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

अल्मोड़ा के पीयूष राज्य टॉपर

इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा जबकि ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *