टुकड़े-टुकड़े कर शव लगा दिए थे ठिकाने:अस्पताल मालिक और ड्राइवर दोषी करार
नर्स और एक अन्य व्यक्ति की खौफनाक हत्या (double murder) के बाद टुकड़े-टुकड़े कर थैलियों में भरकर शवों को ठिकाने लगाने के मामले में अस्पताल मालिक और ड्राइवर को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। ये हत्याकांड पूरे राज्य में काफी चर्चाओं में रहा था।
अस्पताल में नर्स सहित उससे सहयोगी की खौफनाक हत्या के मामले में कोर्ट ने दो लोगों को दोषी करार दिया है। उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के नानकमत्ता स्थित खकरा नाले की झाड़ियों में आठ सितंबर 2014 को दो-तीन थैलियों से मानव अंग बरामद हुए थे। इनमें एक महिला जबकि दूसरे पुरुष का शव शामिल था। मृतकों की पहचान बरेली निवासी विजयपाल गंगवार और निशा शर्मा के रूप में हुई थी। एसएसपी ने नानकमत्ता थाने के तत्कालीन एसओ अरुण कुमार को मामले की जांच सौंपी थी। तमाम कोशिशों के बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ इस खौफनाक दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया था।
ओटी उपकरणों से काटे थे शव
हत्या के बाद आशीष धस्माना और इदरीश ने ओटी उपकरणों की मदद से शवों के छोटे-छोटे टुकड़े बना डाले थे। उसके बाद थैलियों में शवों के टुकड़े भरकर उन्हें कई किमी दूर दूसरे जिले के खकरा नाले की झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया था।
धस्माना अस्पताल में की थी दोनों हत्याएं
पुलिस जांच में सामने आया था कि दोनों की हत्याएं चम्पावत जिले के बनबसा स्थित धस्माना अस्पताल में की गई हैं। इस अस्पताल के मालिक आशीष धस्माना ने चालक इदरीश के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
नशीले इंजेक्शन देने पर हुआ था डबल मर्डर
आरोपी आशीष धस्माना का कहना था कि विजय और निशा एक डॉक्टर के साथ मिलकर लोगों को नशीले इंजेक्शन देते थे। इससे अस्पताल की साख खराब होने खतरा था। इसी वजह से उसने दोनों के कत्ल की योजना बनाई थी। आशीष ने कानपुर निवासी ड्राइवर इदरीश के साथ मिलकर ये वारदात की थी।
चार अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा
ये मामला चम्पावत की जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रहा था। जिला जज कहकशा खान की कोर्ट ने तमाम साक्ष्यों और पत्रावलियों का गहन अध्ययन कर शनिवार को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया है। अब इस मामले में चार अप्रैल को कोर्ट सजा सुनाएगी।