12 विधायकों से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, गृह मंत्री के बेटे के नाम से कर रहे थे फोन

Police have arrested two accused who were calling MLAs and demanding extortion in the name of Home Minister Amit Shah's son Jai Shah
Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर तीन विधायकों से करोड़ों की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। अब पता चला है कि शातिर बदमाशों ने तीन नहीं, बल्कि राज्य के 12 विधायकों को कॉल किए थे। हालांकि कोई भी विधायक इनके झांसे में नहीं आया। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, भीमताल विधायक सरिता आर्या और रानीपुर विधायक आदेश चौहान की ओर से इन मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बीते रविवार रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 फरवरी को विधायक अरोरा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को कथित रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया। उसने विधायक अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री बनवाने के नाम पर पार्टी फंड के लिए 3 करोड़ रुपये देने की मांग की है। इस मामले में अंजान कॉलर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। कुछ इसी तरह की कॉल सरिता आर्या और आदेश चौहान को भी आई थी। विधायकों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। यूएस नगर पुलिस ने तफ्तीश के बाद मंगलवार को यूपी के थाना निधौरी कलां, एटा, हाल निवासी बीरबल चौकी गाजियाबाद निवासी उवैश अहमद और हरिद्वार पुलिस ने मयूर विहार फेस-3, दिल्ली निवासी प्रियांशु पन्त को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में शामिल एक अन्य आरोपी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर, नई दिल्ली निवासी गौरव नाथ पुत्र बहादुर अभी फरार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- थिकलना सरपंच को हटवाना होगा अतिक्रमण, अन्यथा गरजेगी विभाग की जेसीबी

अन्य राज्यों के विधायकों को भी किए कॉल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से इन शातिरों ने न केवल उत्तराखंड बल्की दिल्ली और मणिपुर के विधायकों को भी कॉल कर रंगदारी मांगने का प्रयास किया।  मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपियों के दो दोस्तों की तलाश कर रही है। पकड़े गए शातिर आरोपी ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड में 12 विधायकों को कॉल की थी। इसके अलावा मणिपुर और दिल्ली के विधायकों को भी उन्होंने जय शाह के नाम से कॉल की थी।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में आज से छह दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार, 20 फरवरी के लिए येलो अलर्ट

दो सिम से कर रहे थे फोन

पकड़े गए आरोपी उवैश ने बताया कि अपने दो दोस्त सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली गौरव नाथ पुत्र बहादुर और प्रियांशु पंत के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों के विधायकों को कॉल कर मंत्री बनाने के नाम पर पैसे वसूलने की योजना बनाई थी। उवैश ने बताया कि इसके बाद उसने अपने नाम पर एक सिम लिया। जबकि दूसरा सिम उनकी आईडी पर नहीं है। दोनों सिम उसने गौरव नाथ और प्रियांशु पंत को दे दिए। 13 और 14 फरवरी को उन्होंने दोनों सिम किसी अन्य मोबाइल पर डाले और उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान और नैनीताल विधायक सरिता आर्या को कॉल किया। इस दौरान उन्होंने अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह के रूप में दिया और उनको मंत्री बनाने के नाम पर किसी से 3 करोड़ और किसी से 5 लाख रुपये की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में 1104 शिक्षकों-कर्मियों का अटैचमेंट निरस्त, आदेश जारी


Spread the love