बर्फबारी और ओलावृष्टि से आफत, आज भी पांच जिलों में बारिश के आसार

Rain and snowfall in Uttarakhand
Spread the love

Uttarakhand Weather:उत्तराखंड में गुरुवार रात विभिन्न इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे थे। कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी से राहत मिली है तो वहीं चमोली जिले के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इधर, नैनीताल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने आफत मचाई है। हालांकि शुक्रवार को अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा। उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी से बंद गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार दोपहर बाद खुल पाया। वहीं, हर्षिल घाटी आवाजाही के लिए बंद है। चमोली में हनुमान चट्टी से बदरीनाथ और चोपता-कुंड-केदारनाथ हाईवे बंद रहा। इधर, कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी के कालामुनि और खलिया के साथ ही कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बर्फबारी हुई है। नैनीताल के रामगढ़, नथुवाखान, रातीघाट, गरमपानी, तल्ला रामगढ़, गागर समेत कई क्षेत्रों में गुरुवार को ओलावृष्टि ने आडू, पुलम, खुबानी की बागवानी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। साथ ही सब्जियों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। बंद सड़कों को खोलने के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी और स्नो कटर की मदद ली जा रही है।

उत्तराखंड में बर्फबारी

आज भी बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मौसम विकट बना हुआ है। राज्य में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है। आज सुबह पहाड़ में खेत खलिहाल पाले की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। आज भी राज्य में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं। रविवार और सोमवार को पूरे राज्य मौसम साफ रह सकता है। उसके बाद 25 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न जिलों में बारिश और 2800 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 25 से 27 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी, महाशिवरात्रि पर भी खराब रहेगा मौसम


Spread the love