उत्तराखंड में 13 IAS समेत 18 अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

18 officers including 13 IAS have been transferred in Uttarakhand
Spread the love

Administrative Transfers:ने उत्तराखंड में एक साथ 13 आईएएस समेत 18 अफसरों के तबादले किए हैं। प्रमुख सचिव एल फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास निगम अध्यक्ष का जिम्मा वापस ले लिया है। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से कृषि एवं कृषक कल्याण, पेयजल, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान हटा दिया गया है।  उन्हें गन्ना चीनी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। अपर सचिव धीरज गर्ब्याल से ग्राम विकास आयुक्त का पद हटाकर अल्पसंख्यक कल्याण व अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम का दायित्व सौंपा है। यूएस नगर के डीएम उदय राज सिंह से गन्ना चीनी प्रबंधन निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का दायित्व वापस लिया गया है।उदय राज 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। तब तक वह डीएम यूएस नगर के पद पर बने रहेंगे।  

आनंद स्वरूप से ये जिम्मेदारी हटाई

सरकार ने अपर सचिव आनंद स्वरूप से कृषि एवं कृषक कल्याण हटाकर नियोजन, विजय कुमार जोगदंडे से नियोजन हटाकर राजस्व, रीना जोशी से सिंचाई एवं लघु सिंचाई हटाकर उन्हें प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी हटा ली है। मनोज गोयल को कृषि एवं कृषक कल्याण, अनुराधा पाल को ग्राम विकास आयुक्त, गौरव कुमार को समाज कल्याण और अपूर्वा पांडे को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। अपूर्वा से भू संपदा अपीलीय अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। दून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह से जड़ी-बूटी विकास एवं शोध संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली है।

ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा सहित चार जिलों में बाहरी लोग नहीं खरीद सकेंगे भूमि 

इला गिरी से वापस लिया ये जिम्मा

पीसीएस इला गिरी से पौड़ी के एडीएम का दायित्व वापस ले लिया है। उन्हें भू-संपदा अपीलीय अधिकरण में सचिव की जिम्मेदारी दी है। अपर आयुक्त आबकारी मोहन सिंह बर्निया को एमडीडीए का सचिव बनाया गया है। दिनेश प्रताप सिंह से राज्य संपत्ति विभाग के विहित प्राधिकारी, प्रदीप सिंह रावत से राजस्व और सचिव बाल अधिकार संरक्षण आयोग हटा दिया है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे प्रदीप जोशी को संस्कृत एवं धर्मशास्त्र , चिकित्सा चयन बोर्ड का सचिव बनाया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *