एक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, सफर होगा महंगा

Travelling will become costlier from April 1 due to increase in toll tax
Spread the love

Uttarakhand News:देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स एक अप्रैल से बढ़ने वाला है। वाहन श्रेणी के हिसाब टोल टैक्स में पांच से लेकर 30 रुपये तक वृद्धि हो रही है। कार-जीप और अन्य छोटे वाहनों का एक तरफ का टोल टैक्स 105 से बढ़कर 110 रुपये हो जाएगा। लच्छीवाला टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रह रहे लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा है। 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था। इसके बाद 2022 में 315, 2023 में 330 और 2024 में 340 रुपये शुल्क कर दिया गया। मासिक पास के लिए दस रुपये बढ़ाकर 350 रुपये किया गया है। बता दें कि टोल टैक्स बढ़ने पर परिवहन निगम भी किराए में बढ़ोत्तरी करता है। ऐसा माना जा रहा है कि एक अप्रैल से रोडवेज बसों में भी किराया कुछ बढ़ सकता है। इसके अलावा टैक्सी और प्राइवेट बसों का किराया भी बढ़ने की संभावना है। टोल टैक्स बढ़ने से टैक्सियों और बसों में यात्रा करने वाले लोगों की भी जेब ढीली हो सकती है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में मई अंत तक हो सकते हैं पंचायत चुनाव, जानें नया अपडेट


Spread the love