आबकारी उपनिरीक्षक को गोली मारने की धमकी:मुकदमा दर्ज

Excise sub-inspector has received shooting threat in Gangolihat
Spread the love

होली के दौरान अवैध रूप से बेची जा रही शराब की ब्रिकी बंद कराने पहुंचे एक उप आबकारी निरीक्षक को गोली मारने की धमकी मिली है। ये मामला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट का है। होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 25मार्च की शाम से 26 मार्च की शाम तक शराब ब्रिकी पर पूर्णतया रोक लगाई हुई थी। बावजूद इसके गंगोलीहाट में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। उप आबकारी निरीक्षक मो. अससीस सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें चुनाव आयोग की ओर से सूचना मिली कि विदेशी मदिरा की दुकान के बगल में चंचल सिंह महरा नाम का एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है,जो कि विदेशी मदिरा की दुकान का ही विक्रेता है। इस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो महरा फरार हो गया था। कुछ समय बाद उप आबकारी निरीक्षक सिद्दीकी के मोबाइल पर हेम चंद्र पंत नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया।

फोन पर दी धमकी

फोनकर्ता ने उप निरीक्षक से फोन पर अभद्रता की। इतना ही नहीं  उसने काम में दखल देने पर आबकारी उप निरीक्षक को गोली मारने की धमकी भी दे डाली। इसके अलावा फोनकर्ता ने आबकारी उप निरक्षक पर रुपये लेने का भी आरोप मढ़ दिया था। आबकारी उपनिरीक्षक ने उस कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *