आबकारी उपनिरीक्षक को गोली मारने की धमकी:मुकदमा दर्ज
होली पर अवैध शराब बचने पर सख्ती करने के मामले में एक आबकारी उपनिरीक्षक को तस्कर ने हत्या की धमकी दे डाली। उप निरीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
होली के दौरान अवैध रूप से बेची जा रही शराब की ब्रिकी बंद कराने पहुंचे एक उप आबकारी निरीक्षक को गोली मारने की धमकी मिली है। ये मामला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट का है। होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 25मार्च की शाम से 26 मार्च की शाम तक शराब ब्रिकी पर पूर्णतया रोक लगाई हुई थी। बावजूद इसके गंगोलीहाट में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। उप आबकारी निरीक्षक मो. अससीस सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें चुनाव आयोग की ओर से सूचना मिली कि विदेशी मदिरा की दुकान के बगल में चंचल सिंह महरा नाम का एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है,जो कि विदेशी मदिरा की दुकान का ही विक्रेता है। इस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो महरा फरार हो गया था। कुछ समय बाद उप आबकारी निरीक्षक सिद्दीकी के मोबाइल पर हेम चंद्र पंत नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया।
फोन पर दी धमकी
फोनकर्ता ने उप निरीक्षक से फोन पर अभद्रता की। इतना ही नहीं उसने काम में दखल देने पर आबकारी उप निरीक्षक को गोली मारने की धमकी भी दे डाली। इसके अलावा फोनकर्ता ने आबकारी उप निरक्षक पर रुपये लेने का भी आरोप मढ़ दिया था। आबकारी उपनिरीक्षक ने उस कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली थी।