बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हजारों छात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके, जानें कब से होंगे आवेदन

Students who failed in Uttarakhand board exam will get three chances to pass
Spread the love

उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को पास होने का अवसर मिलने वाला है। बीते दिनों उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। करीब सवा दो लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से करीब 28 हजार छात्र फेल हो गए थे। फेल हुए छात्रों में से हजारों विद्यार्थियों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर पास होने के लिए तीन-तीन मौके देने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।  इंटर मीडिएट परीक्षा में इस साल 106345 और हाईस्कूल में 1098559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें करीब 28 हजार विद्यार्थी फेल हो गए थे। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के अपर सचिव बृहमोहन रावत ने बताया कि फेल हुए छात्रों को पास होने के तीन-तीन मौके दिए जाएंगे। हाईस्कूल में दो विषय और इंटर में एक विषय में फेल हुए छात्रों को पास होने के लिए तीन-तीन मौके दिए जाएंगे। शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृहमोहन रावत के मुताबिक हाईस्कूल में 10 हजार और इंटरमीडिएट में 18 हजार परीक्षार्थी फेल हुए हैं। बताया कि हाईस्कूल में दो विषय में एवं इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे। फेल छात्रों से इसी महीने परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे,  जिनकी परीक्षा जुलाई में होगी। दूसरा मौका 2026 की मुख्य परीक्षा के दौरान और तीसरा मौका इस परीक्षा के बाद दिया जाएगा। छात्र अंक सुधार के लिए भी परीक्षा दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अब चीर-फाड़ बगैर होगा शवों का पोस्टमार्टम, एम्स ने विकसित की नई तकनीक


Spread the love