उत्तराखंड में आज होगी राहत की बारिश:80 की रफ्तार से चलेगा अंधड़
Weather Alert:आईएमडी ने उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी के बीच आज राहत की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आगे पढ़ें कि आज किन जिलों में बारिश की संभावना है…

Weather Alert:उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से आसमान आग उगल रहा है। राज्य में चहुंओर जंगल जल रहे हैं। मैदानी इलाकों में लू ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इधर, आज आईएमडी ने राज्य को गुड न्यूज दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं। साथ ही 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चलने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी ने आज उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में दो-दो दौर की भी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
23 जून से फिर झमाझम बारिश
आईएमडी ने मुताबिक उत्तराखंड में जल्द ही प्री मानसून शुरू होने जा रहा है। समूचे राज्य में 23 जून से झमाझम बारिश की संभावना है। बारिश से राज्य में पेयजल की किल्लत दूर होगी। साथ ही जलते जंगलों को भी बड़ी राहत मिलेगी। खासतौर पर लू की मार झेल रहे मैदानी इलाकों के लोगों के लिए बारिश वरदान बनकर आएगी।