मार्च में पड़ेगी रिकॉर्डतोड़ गर्मी, मौसम विभाग ने जताए आसार

The Meteorological Department has expressed the possibility of severe heat in March
Spread the love

Temperature rises in Uttarakhand:उत्तराखंड में जनवरी माह सामान्य से अधिक गर्म रहा। फरवरी में राज्य के कई स्थानों पर तापमान 28 डिग्री से भी ऊपर पहुंच चुका है। इसी बीच आईमडी ने आशंका जताई है कि मार्च का महीना उम्मीद से काफी गर्म रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के महीने में लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है। राज्य में ठंड के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण ये हालात पैदा हुए हैं। इस साल जाड़ों में काफी कम बारिश हुई है। राज्य में बर्फबारी भी तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर हुई है। पूर्व में यहां पर दो हजार या उससे कम ऊंचाई वाले इलाकों में भी खूब बर्फबारी देखने को मिलती थी। लेकिन पिछले कुछ सालों से बर्फबारी का दायरा सिकुड़ चुका है। फरवरी में पहाड़ों पर दिन में तपिश महसूस होने लगी है। कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री पहुंच रहा है। न्यूनतम पारा भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। इसी के चलते मौसम लगातार गर्म हो रहा है। इसका असर आने वाले दिनों में साफ तौर पर देखने को मिलेगा। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह के मुताबिक इस साल सर्दियों में तीन पश्चिमी विक्षोभ आए, लेकिन तीनों ही बेअसर रहे। आखिरी पश्चिमी विक्षोभ का असर भी एक-दो दिन में समाप्त हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक,लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण इस बार मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी से सामना हो सकता है। बीते चार महीने से ज्यादा समय से तराई-भाबर में गिनती के दिन मामूली बारिश हुई है। इससे सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। हल्द्वानी की लाइफ लाइन गौला नदी का जलस्तर न्यूनतम स्तर पर है। नैनीताल की सभी झीलों का जलस्तर गिरा है। साल 2022 के बाद नैनीझील सबसे निचले स्तर छह फीट पर है।

जल्द ही 40 डिग्री पहुंच सकता है पारा

राज्य में 20 फरवरी के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जाहिर की है। फिलहाल में अच्छी खासी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि 16 और 17 फरवरी को राज्य के पांच जिलों में हल्की से हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। हल्की बारिश बदलते  मौसम को संतुलित करने में नाकाफी साबित हो सकती है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ते ही जाएगी। फरवरी आखिर तक राज्य में 28 डिग्री तापमान पहुंचने के आसार हैं। ऐसे में मौसम यह संकेत दे रहा है कि मार्च में गर्मी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी में 27-28 डिग्री तक चल रहा पारा मार्च महीने में 38-40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायकों की पेंशन में 50% बढ़ोत्तरी, वर्तमानों की सुविधाएं बढ़ेंगीं, कैबिनेट में प्रस्ताव पास

यूपी में भी पड़ेगी प्रचंड गर्मी

 यूपी के कानपुर में बुधवार को दिन का पारा 28.2 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। दोनों ही सामान्य से अधिक हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार गर्मी का पिछले तीन साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। मौसम को लेकर जारी चेतावनी में कहा गया है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में तापमान इतना बढ़ चुका होगा कि लोग बेचैन होने लगेंगे। फरवरी में बारिश भी सामान्य से 20 प्रतिशत कम रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश की कमी से हवा में नमी तेजी से घटेगी और तापमान में तेजी से उछाल देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast:उत्तराखंड के पांच जिलों में 16 और 17 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान


Spread the love