अल्मोड़ा में तीन दिन नहीं आएगा पानी: वजह जान रह जाएंगे हैरान

Pump house in Almora burnt due to short circuit
Spread the love

अल्मोड़ा नगर के कई इलाकों में तीन दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित रह सकती है। इससे नगर के हजारों उपभोक्ताओं को तमाम परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। आगे पढ़ें पूरा मामला…

अल्मोड़ा की मटेला पम्पिंग योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पंपिंग योजना में आए दिन आ रही खराबी से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। रविवार तड़के करीब तीन बजे पम्पिंग योजना में ब्लास्ट के साथ उपकरणों में आग धधक गई थी। आनन-फानन में बिजली सप्लाई रोककर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पम्प हाउस की वायर और उपकरण जलकर राख हो गए थे। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने पम्पिंग हाउस का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि आग लगने से काफी नुकसान पहुंचा है, जिसे ठीक करने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।

पानी नहीं हो पाएगा लिफ्ट

बताया जा रहा है कि उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग लगने से उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते उपकरण दुरुस्त होने तक जलाशयों में पानी लिफ्ट नहीं हो पाएगा। लिहाजा दो या तीन दिन तक नगर में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

दस हजार से अधिक आबादी होगी प्रभावित

मटेला पम्पिंग हाउस से नगर में बने चार जलाशयों में पानी लिफ्ट किया जाता है। इन्हीं जलाशयों से नगर के लिए पेयजल आपूर्ति होती है। आपूर्ति ठप होने से नगर की दस हजार से अधिक आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *