चोर ने प्रेमिका को गिफ्ट किया 3 करोड़ का बंगला और 22 लाख का एक्वेरियम

A thief gifted a bungalow worth Rs 3 crore to his girlfriend
Spread the love

एक शातिर चोर के कारनामे जान आप हैरानी में पड़ जाएंगे। कर्नाटक के बेंगलुरु पुलिस ने 37 साल एक चोर को 14 लाख रुपये के गहने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। शातिर चोर ने पुलिस को बताया कि वह दो दशक से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।  उसने चोरी के पैसे अपनी प्रेमिका के लिए कोलकाता में तीन करोड़ रुपये का बंगलवा बनवाया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला चोरी का आरोपी पंचाक्षरी स्वामी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।स्वामी लूटे गए पैसों को अन्य महिलाओं पर भी खर्च करता था। आरोपी पिछले दो दशकों से देशभर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पंचाक्षरी स्वामी ने नौ जनवरी को बेंगलुरु के मारुति नगर स्थित एक घर से 14 लाख रुपये के गहने चुराए थे। चोरी में उसकी संलिप्तता 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से सामने आई।

2003 से कर रहा चोरी

आरोपी पंचाक्षरी ने पुलिस को बताया कि वह साल 2003 से चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। चोरी, डकैती और लूट से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुका था। स्वामी अकेले ही काम करता था। वह खाली घरों पर नजर रखता था और चोरी के बाद पहचान छिपाने के लिए कपड़े बदल लेता था।अब तक वह करोड़ों रुपये चोरी कर चुका है। साल 2014-15 में उसने एक अभिनेत्री के साथ दोस्ती की। स्वामी ने कोलकाता में उस अभिनेत्री के लिए तीन करोड़ रुपये का बंगला बनवाया था। आरोपी ने महिला मित्र को 22 लाख रुपये का एक एक्वेरियम भी भेंट किया था। स्वामी के संबंध कुछ अन्य अभिनेत्रियों से भी थे। पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है। हाईप्रोफाइल चोर के पकड़े जाने के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ये भी पढ़ें-अगले हफ्ते से शुरू होंगे चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन, वीआईपी दर्शन सुविधा बंद


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *