जागेश्वर धाम से चोरी हुआ श्रद्धालु का पर्स और मोबाइल बरामद, चोर निकला….
जागेश्वर में डंडेश्वर के पास सड़क किनारे से चोरी हुआ श्रद्धालु का पर्स और मोबाइल पुलिस ने करीब दो माह के भीतर बरामद कर लिया है। चोरी के आरोपी ने ये मोबाइल दो महीने तक स्विच ऑफ करके छिपाया हुआ था। कल आरोपी के पिता ने उसमें सिम डाली तो घटना का खुलासा हो गया।
जागेश्वर धाम में करीब दो माह पूर्व श्रद्धालु का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया था। दरअसल, वह कपल श्रद्धालु जागेश्वर दर्शन के बाद बाइक से वापस लौट रहे था। इसी दौरान ऋणमोक्षमी के पास वह कपल फोटो खींचने के लिए रुक गया था। वह लोग अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़े कर गए थे। उनकी बाइक पर एक पर्स भी टंगा हुआ था। पर्स में नगदी सहित एक मोबाइल भी था। उसी दौरान जागेश्वर की ओर से गए एक कार चालक ने उनकी बाइक से पर्स चोरी कर लिया था। इससे उन श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया था। वह श्रद्धालु एक स्थानीय टैक्सी से कार का पीछा करने के लिए आरतोला तक भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। उन्होंने इसकी सूचना जागेश्वर पुलिस चौकी को दी थी। उसी दौरान पुलिस ने गायब हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर सर्विलांस पर डाल दिया था। खुद को शातिर समझने वाले चोर ने मोबाइल में लगी सिम फेंक दी थी। करीब दो महीने तक उसने फोन को ऑन भी नहीं किया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही आरोपी चोर ने फोन स्विच ऑन कर उसमें अपने पिता की सिम डाल दी थी। ज्यों ही उसमें नई सिम पड़ी तो सर्विलांस को इसकी जानकारी मिल गई थी। सर्विलांस से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी के घर पर दस्तक दी। पुलिस ने पाया कि संबंधित सिम एक बुजुर्ग व्यक्ति चला रहे हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने मोबाइल कब्जे में ले लिया। जागेश्वर क्षेत्र में वह मोबाइल चोर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इधर, दन्या थाने के एसओ दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इसी के आधार पर पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है।
